Home छत्तीसगढ़ आज महासमुंद व् बलौदाबाजार जिले में मिले 63-109 कोरोना के नये...

आज महासमुंद व् बलौदाबाजार जिले में मिले 63-109 कोरोना के नये मामले

महासमुंद-स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, जिला महासमुन्द (छ0ग0) जिला सर्विलेंस ईकाई द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन दिनाॅकः-15 अक्तूबर 2020 रात्रि. 08 बजे तक के अनुसार कोरोना पाॅजिटीव प्रकरण की स्तिथि इस प्रकार है आज जिले में कोरोना पाॅजिटीव की संख्या 63 है आज तक कुल कोरोना पाॅजिटीव की संख्या 3694 स्वस्थ होकर आज के डिस्चार्ज की संख्या49 स्वस्थ होकर आज तक कुल डिस्चार्ज की संख्या 2761 आज हुये मृत्यू की संख्या 02 अब तक कुल मृत्यू की संख्या 49 है.

आज के कोरोना पाॅजिटीव की संख्या विकासखण्डवार का योग इस तरह से है महासमुन्द 15  बागबाहरा 07 पिथौरा 09 बसना 26 सरायपाली 06 है इस तरह से आज जिले कुल 63 कोरोना पाजेटिव प्रकरण की पुष्टि हुई.

जिले के तीन आगनबाड़ी केन्द्रों का किया निरीक्षण सचिव प्रसन्ना आर. ने

निम्न और मध्यम वर्ग के लोगों को मिली है बड़ी राहत-

दिव्यांगों को किया गया 3लाख 20 हजार रूपये सहायता राशि का वितरण


कोरोना के 109 नये मामले,76 को मिली छुट्टी

बलौदाबाजार- जिले में कोरोना के 109 नए मरीज़ मिले हैं। इनमें सबसे अधिक 33 मरीज़ अकेले कसडोल विकासखण्ड से हैं। बलौदाबाजार से 23, भाटापारा से 26, बिलाईगढ़ से 6, पलारी से 9 और सिमगा विकासखण्ड से 12 मरीज़ शामिल हैं। इस प्रकार जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 4,558 तक पहुंच गई है। इसमें 3250 लोगों का इलाज़ हो चुका है। वे ठीक होकर अपने घर में स्वस्थ जीवन बीता रहे हैं। फिलहाल 1248 सक्रिय मरीज़ हैं, जिनका कोविड अस्पताल, केयर सेण्टरों और होम आइसोलेशन में इलाज़ चल रहा है।

प्रदेश के सभी मंदिर नवरात्र में खुले रहेंगे सावधानियां बरतने की अपील

उज्जैन में विषैले पदार्थ के सेवन से हुई मौतों की होगी एसआईटी से जांच

8 लाख के अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ दो व्यक्ति पुलिस के गिरफ्त में

इन नियमों का पालन नही करने पर रेलवे आप पर जुर्माना या भेज सकती है जेल

सीएमएचओ डॉ सोनवानी ने बताया कि आज 76 मरीज़ों को ठीक होने पर अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। जिले में कोरोना जांच के लिए 852 नमूने लिए गए । जिले में कल रात एक मौत भी हुई। पलारी विकासखण्ड के 40 वर्षीय पुरुष की रायपुर के निजी अस्पताल में मौत हो गई।इसके अलावा बीते दिनों हुई 3 मौतों की सूचना विलम्ब से मिलने के कारण आज रिकार्ड में लिया गया। इस प्रकार जिले में कोरोना से हुई कुल मौतों की संख्या 60 हो गई है। ज्यादातर मौत कोरोना सहित अन्य जटिल बीमारियों के कारण हुई है।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

Exit mobile version