Home छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया संसदीय सचिव यादव ने

सतनामी समाज के सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया संसदीय सचिव यादव ने

खल्लारी-छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव एवं खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव ने विधान सभा क्षेत्र खल्लारी के पचेड़ा में विधायक निधि के 5 लाख रुपये की राशि से स्वीकृत सतनामी समाज के सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया।
इस भूमिपूजन कार्यक्रम अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य व विधायक प्रतिनिधि देवानंद निर्मलकर ने की। विशेष अतिथि  अगरा बाई ध्रुव, विजय बंजारे, मोहन कुलदीप, सेवाराम साहू, गणेश शर्मा, तारेश साहू, समिति खल्लारी के सदस्य बरूण यादव, उपसरपंच जीतेंद्र टण्डन,कोमल महानंद, राजेश साहू, भोजराम निषाद आदि थे।

देशी शराब भट्टी में हुये 11 लाख 52 हजार रूपय के लूट में शामिल 06 आरोपी गिरफ्तार

ग्राम पचेड़ा में भूमि पूजन के पश्चात मंचीय आयोजन को सम्बोधित करते हुये संसदीय सचिव व खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव ने कहा कि सतनामी समाज का इतिहास गौरवशाली है। हर व्यक्ति को गुरु घांसीदास बाबा के बताये मार्ग में चलने की अपील भी किया। इसके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल और उनके सरकार की उपलब्धि पर प्रकाश डालते हूये, समर्थन मूल्य में धान खरीदी, कर्जमाफी, बिजली बिल हाफ, किसान न्याय योजना, न्याय योजना, गौठान संहित आदि उपलब्धियों के साथ-साथ राज्य की कांग्रेस सरकार के द्वारा प्रदेश की जनता के सर्वांगीण विकास के लिए जो योजनाएं लागू की गई है. आयोजन को देवानंद निर्मलकर, विजय बंजारे, मोहन कुलदीप आदि ने भी सम्बोधित किया।

वन मंत्री के निर्देश पर राजनांदगांव के 7 तहसीलदार तथा नायब तहसीलदारों का तबादला

Community worship-

कोरोना से सम्बन्धित व् टीके की आपूर्ति, वितरण आदि तैयारियों की समीक्षा PM ने की

पचेड़ा स्थित ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों व सतनामी समाज द्वारा आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम में द्वारिका प्रसाद सिन्हा, राजेन्द्र शर्मा, भीखम सोनवानी, पुरनलाल साहू, ग्राम प्रमुख छन्नुलाल साहू, कोमल साहू, प्राणु बघेल, संतोष कुमार बंजारा, ईशु नारंग, सोनुराम कुर्रे, संदीप ध्रुव, खेमराज गायकवाड़, संतोष मारकंड़े, लोकेश्वर सेन, अर्जुन नायक, संतोषपुरी गोस्वामी, शत्रुहन नायक, कांती ध्रुव, हीरा साहू, लता साहू, सीमा चक्रधारी, सुनिता गायकवाड़, कमला साहू, लक्ष्मी मिरी, लता साहू संहित संहित ग्राम पंचायत पचेड़ा के समस्त प्रतिनिधियों के साथ साथ ग्रामीणजन भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। आयोजन का संचालन कोमल महानंद एवं आभार प्रदर्शन रेखराम बघेल ने किया।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

 

Exit mobile version