Home छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी केंद्रों में “अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस” का हुआ आयोजन

आंगनबाड़ी केंद्रों में “अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस” का हुआ आयोजन

आयोजन महिला बाल विकास विभाग एवं युवा संगठन "यूथ ग्रुप " के द्वारा किया गया

आंगनबाड़ी केंद्रों में

महासमुन्द -अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस के उपलक्ष्य पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सरायपाली नम्रता जैन के मार्गदर्शन में सरायपाली के वार्ड क्रमांक 6 के आंगनबाड़ी केंद्रों में “अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस” का आयोजन महिला बाल विकास विभाग एवं सरायपाली के युवा संगठन “यूथ ग्रुप सरायपाली” के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर यूथ ग्रुप सरायपाली के द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के लिए खिलौने, फल्ली एवं तिल के चिक्की तथा चॉकलेट्स, बिस्कुट का वितरण किया गया। SDM जैन ने “यूथ ग्रुप सरायपाली ” के सदस्यों को महिलाओं व बच्चों के स्वास्थ्य के लिए कार्य करने हेतु प्रेरित किया । इस दौरान उन्होंने बच्चों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर  CDPO जीएल नारंग उपस्थित थे।

आंगनबाड़ी केंद्रों में "अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस" का हुआ आयोजन

रबी में धान के बदले अन्य फसल लेने की अपील

महासमुन्द-वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी भीमराव घोडेसवार ने विगत दिवस महासमुन्द ब्लॉक के कृषक संगवारी की बैठक ली। बैठक में उन्होंने किसानों से रबी मौसम में ग्रीष्म कालीन धान के बदले दलहन तिलहन और अन्य कम पानी वाली फसलों को लगाने की अपील की।

आंगनबाड़ी केंद्रों में "अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस" का हुआ आयोजन

इसके अलावा उन्होंने किसानों को पैरा ना जलाने, गोठान मे पैरा दान करने , रबी बीज की व्यवस्था, कृषि विभाग की

अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई। इस अवसर पर एक्सटेंशन रिफॉर्म आत्मा योजना के कृषक सलाहकार समिति के

अध्यक्ष कुलेश्वर ठाकुर और ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी उपस्थित थे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/