दंतेवाड़ा:-छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2021 हर्ष उल्लास से विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। दंतेवाड़ा जिला प्रशासन द्वारा मेंड़का डोबरा में 1 नवंबर को आयोजित राज्योत्सव में सभी विभागों के साथ साथ स्कूल शिक्षा विभाग भी हिस्सा लिया। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पंडाल में आकर्षक रंगीन अलंकरण किया गया, जिसमें स्कूली बच्चों द्वारा विज्ञान प्रायोगिक मॉडल, कबाड़ से जुगाड मॉडल, शिक्षकों द्वारा शिक्षण सामग्री टीएलएम प्रदर्शनी लगाई गई थी ।
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कोरोना काल में चलाई गई पढ़ई हुंतर दुआर योजना, स्मार्ट क्लास, स्थानीय भाषा में पढ़ाई, मध्यान भोजन योजना, सरस्वती साइकिल योजना, सक्षम बिटिया अभियान, पोषण बाटिका, निःशुल्क पुस्तक वितरण, छात्रवृत्ति, ग्राम भ्रमण, छत्तीसगढ़ महतारी दुलहरी योजना, स्वामी आत्मानंद शासकिय उत्कृष्ट इंगलिश मीडियम स्कूल का माडल का विस्तार रुप से जानकारी का पोस्टर व मॉडल के माध्यम से दिखाया गया।
विश्व अंतरिक्ष सप्ताह 2021 के अंतर्गत अंतरिक्ष विज्ञान व प्रौद्योगिकी पर जागरुकता
आस्था विद्या मंदिर जावंगा के शिक्षक अमुजुरी विश्वनाथ के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई पॉजेक्ट को भारत सरकार विज्ञान प्रदौगिकी मंत्रालय ने इंस्पायर अवार्ड मानक 2020-21 पुरस्कृत किया। यह प्रॉजेक्ट को भी राज्योत्सव में लोगों को समझाया गया, जिसमें रुद्र विजय उदगिरवार ने खराब कपड़े और पीपीई किट से ईको प्रोडक्ट का प्रोजेक्ट और राहुल मरकाम ने इंटीग्रेटेड सॉइल टेस्टिंग, फर्टिलाइजिंग व वाटरिंग मशीन प्रोजेक्ट का कार्यशैली तथा विशेषताएं को समझाया।
छत्तीसगढ़ गुड गवर्नेंस मामले में देश के पाँच शीर्ष राज्यों में हुआ शामिल
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दंतेवाड़ा विधायक देवती महेंद्र कर्मा, विशिष्ठ अतिथि दंतेवाड़ा जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा, कलेक्टर दीपक सोनी ने पंडाल को निरीक्षण कर स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा किया गया कार्यों को सराहना किया और विद्यार्थीयों को बधाई व शुभकामनाएं दी। जेईई मेन्स में उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त छू लो आसमान के विद्यार्थीयों को प्रशस्ति पत्र व शील्ड से सम्मनित किया गया।
कार्यक्रम में जिला पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव, जिला फॉरेस्ट अधिकारी संदीप बलगा, जिला पंचायत सीईओ आकाश छिकारा, एसडीएम अविनाश मिश्रा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुभाष सुराना, सदस्य सुलोचना कर्मा, दंतेवाड़ा नगर पालिका अध्यक्ष पायल गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मा, जिला मिशन समन्वयक श्यामलाल सोरी, सहायक परियोजना समन्वयक दुधराम कोवासी, दादा जोकाल, ढलेश आर्य, गीदम विकास खंड शिक्षा अधिकारी शैख रफीक, दंतेवाड़ा बीआरसी आरसी नागेश, गीदम बीआरसी अनिल शर्मा, सर्व सीआरसी, शिक्षक मौजुद थे।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/