महासमुंद-महासमुन्द विकासखण्ड के 21 स्थानों पर 45 उम्र से अधिक आयु एवं 18 से 44 वर्ष के पात्र हितग्राहियों को गुरूवार 19 अगस्त को कोविशिल्ड की केवल प्रथम डोज लगायी जाएगी। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने टीकाकरण केन्द्रों के नाम जारी कर दिए है।
टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नयापारा में आज 19 अगस्त को 45 से अधिक उम्र एवं 18 से 44 वर्ष के पात्र हितग्राहियों को कोवैक्सीन की प्रथम एवं द्वितीय डोज लगायी जाएगी। टीकाकरण प्रातः 10.30 बजे से शाम 6.30 बजे तक होगा।
कोविशिल्ड की केवल प्रथम डोज महामसुन्द विकासखण्ड के महासमुन्द शहर के अंतर्गत सत्र स्थल जिला अस्पताल महासमुन्द, तहसील कार्यालय के पीछे टाऊन हॉल, शासकीय कलाबाई स्कूल शंकर नगर, सबिना ऑगनबाड़ी केन्द्र वार्ड 5 संजय नगर महासमुन्द, टाऊन हॉल गार्डन के पास नयापारा, स्वास्थ्य सुविधा केन्द्र कुम्हार पारा, ऑगनबाड़ी केन्द्र मौंहारी भाठा में टीका लगाया जाएगा ।
125 दिनों में सबसे कम कोरोना मरीज मिले,अब तक 41.18 करोड़ लोगो को लगा डोज
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन–पाम ऑयल के क्रियान्वयन को दी मंजूरी
इसके अलावा सेन समाज भवन ईमली भाठा, शासकीय प्राथमिक शाला दलदली रोड नयापारा, महामाया मंदिर के पास ऑगनबाड़ी केन्द्र,
पब्लिक कोठी कुर्मीपारा, सार्वजनिक भवन गुरूघासीदास वार्ड 21 महासमुन्द,
पानी टंकी के नीचे मंदिर नया रावण भाठा, रंगमंच पीटियाझर, हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी महासमुन्द,
शंकराचार्य सांस्कृतिक भवन बागबाहरा रोड, रंगमंच पुराना मलेरिया ऑफिस
के पास एवं सत्र स्थल में टीका लगाया जाएगा।
इसी तहर ग्राम पंचायत धनसुली, ग्राम पंचायत लाफिन कला,
ग्राम पंचायत सोरम और ऑगनबाड़ी केन्द्र खट्टीडीह के सत्र स्थल पर टीकाकरण होगा।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/