महान क्रांतिकारी व् राष्ट्र्वादी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयन्ती कांग्रेस ने मनाई

महान क्रांतिकारी व् राष्ट्र्वादी नेता सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयन्ती कांग्रेस ने मनाई

बागबाहरा – छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा रश्मि चन्द्राकर के निर्देश एवं संसदीय सचिव एवं खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव के मार्गदर्शन पर 23 जनवरी को ब्लाक कांग्रेस कमेटी बागबाहरा ग्रामीण एवं शहर द्वारा संयुक्त रुप से विधायक कार्यालय मे महान स्वतंत्रता सेनानियो में से एक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 125 वीं जयन्ती आज मनाई गई ।

5 विद्यार्थी को मिलेगा हर साल नेताजी सुभाष चन्द्र बोस पराक्रम पुरस्कार

इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष रवि निषाद ने उन्हें याद करते हुए कहा कि नेताजी की जीवनी और कठोर त्याग आज के युवाओं के लिए बेहद ही प्रेरणादायक है। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस एक राष्ट्र्वादी नेता थे जिनकी देशभक्ति ने उन्हें भारतीय इतिहास के सबसे महान स्वतंत्रता सेनानियों में से एक बना दिया।नेताजी एक क्रांतिकारी नेता थे और वे किसी भी कीमत पर अंग्रेजों से किसी तरह का समझौता नही करना चाहते थे। उनका एक ही लक्ष्य था कि हर हाल में भारत को आज़ाद कराया जावे।

बर्ड फ्लू को लेकर एहतियात जरूरी,पोल्ट्री फार्म के संचालकों को दिया गया प्रशिक्षण

इसके पूर्व नेताजी के तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि व गुलाल का कांग्रेस जनो ने अर्पित कर उन्हें नमन किया ।समारोह मे एल्डरमेन पार्षद विष्णु महानंद, नवनीत सलूजा,राजेश सोनी,राकेश शर्मा, भक्त् राम मांझी, नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सेतराम बघेल, कु दुर्गा सागर, उत्तम राणा, देवेश साहू, पुष्पेंद्र चन्द्राकर, रमेश साहू, पंकज हरपाल, पूर्व नपाध्यक्ष बसंती बघेल, टेनूराम साहू, छवि हरपाल, मनसा यादव, रामकुमार ठाकुर, आशाराम बांधे, योगेश बघेल,समालिया यादव, रेखराज बाघ,राजू चन्द्राकर, शुभम बाघ, हबला यादव ,संतोष जैन, राजू यादव ,अंजोर ठाकुर सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन शहर अध्यक्ष  भूपेंद्र ठाकुर एवं आभार वरिष्ठ कांग्रेस नेता व ब्लॉक अध्यक्ष रवि निषाद ने किया।

“पोस्टर,आज को जी लें व् जरूरत “महेश राजा की लघु कथाए

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices