Home खास खबर हॉस्टल में मृत महिला लेक्चरर के मामले में इंस्पेक्टर और एसआई पर...

हॉस्टल में मृत महिला लेक्चरर के मामले में इंस्पेक्टर और एसआई पर निलंबन कार्यवाही

साभार ANI

ओडिशा:  विगत दिनों मेयूरभंज में कॉलेज में अपने हॉस्टल में एक महिला लेक्चरर मृत पाई गई.इस मामले में पुलिस का कहना है कि उसके पिता के बयान के आधार पर, IPC Sec 302 (हत्या की सजा) और 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई, जिनमें से 3 लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है  उन्होंने 30 अक्टूबर को बलात्कार की शिकायत भी दर्ज कराई थी”एसपी मयूरभंज: झारपोखरिया थाने के भूतपूर्व इंस्पेक्टर शरत महालिक और एसआई पीके स्वैन को मयूरभंज में कॉलेज में उनके हॉस्टल में मृत महिला लेक्चरर के मामले में निलंबन और विभागीय कार्यवाही शुरू की गई की जा रही है #Odisha

https;-धान खरीदी कार्य में लापरवाही पर बेल्डीह सोसायटी के संचालक मण्डल को नोटिस 

https;-भाजपा ने जारी की नगर पालिका ,नगर पंचायत प्रत्याशियों की सूची-

Exit mobile version