Home खास खबर विदेश में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए एयर इंडिया की सराहना...

विदेश में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए एयर इंडिया की सराहना की पीएम मोदी ने

प्रधानमंत्री  नरेन्‍द्र मोदी ने कोविड-19 वैश्विक महामारी के बीच विदेश में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए एयर इंडिया की सराहना की है। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, ‘@airindiain की इस टीम पर हमें बेहद गर्व है। इसने जबरदस्‍त उत्‍साह दिखाया है और मानवता के आह्वान को ऊंचाई दी है। उनके उत्कृष्ट प्रयासों की भारत भर में कई लोगों ने प्रशंसा की है।

कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए नागर विमानन महानिदेशालय ने विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए

कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए नागर विमानन महानिदेशालय ने विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। सभी विमान कम्पनियों और हवाई अड्डों से कहा गया है कि वे चेक-इन काउंटरों पर यात्रियों के बीच पर्याप्त दूरी बनाए रखें।

विमान में चढ़ते समय यात्रियों को समूह में न ले जाएं। विमान में प्रवेश करते समय यात्रियों और स्टाफ को सेनिटाइजर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। केबिन-क्रू से कहा गया है कि वह यात्रियों को सेवाएं देते समय उनसे आवश्यक दूरी बनाए रखें। प्रत्येक दो यात्री के बीच एक सीट खाली रखने का भी निर्देश दिया गया है।हवाई अड्डों से कहा गया है कि वे यात्रियों की भीड़ से बचने के लिए पर्याप्त संख्या में चेक-इन काउंटर और सुरक्षा जांच काउंटरों की व्यवस्था करें।

https;-देश के मीडिया संस्थानों के प्रमुखों से बात की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने

हमसे जुड़े :-

Twitter:https:DNS11502659

Facebook https:dailynewsservices/

 WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

 

 

Exit mobile version