मिशन क्लीन सिटी के रात्रिकालीन सफाई अभियान का जायजा लेने निकले पालिका अध्यक्ष

महासमुंद- मिशन क्लीन सिटी के रात्रिकालीन सफाई अभियान शहर में तेजी से चलाया जा रहा है। इस अभियान की हकीकत जानने के लिए शुक्रवार की रात्रि 11 बजे नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने विन्नी बाई सब्जी मार्केट और गुरूघासीदास बस स्टैंड का निरीक्षण किया। इस दौरान बस स्टैंड में शाम को लगाएं जा रहे अण्डा ठेले के व्यवसायी द्वारा अण्डे के छिलके और कचरे को रिक्शा पार्किंग के पास फेंकने के दौरान पालिका अध्यक्ष ने रंगे हाथों पकड़ा। नपाध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि बस स्टैंड के आसपास कोई भी स्थान पर अण्डे के छिलके आदि कचरा पाया गया तो कड़ी कार्यवाही के साथ ही बस स्टैंड में अण्डा ठेला लगाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया जाएगा।

https;-उच्‍चतम न्‍यायालय ने चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद यादव को नोटिस किया जारी

पालिका अध्यक्ष द्वारा पहली बार भुल होने के कारण व्यवसायियों कड़ी चेतावनी देते हुए कहा शहर की सफाई व्यवस्था को कायम रखने की जिम्मेदारी नगर पालिका के साथ ही शहर के नागरिकों की भी होती है। ऐसे सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फैलाना कानूनन अपराध है।पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने हिदायत देते हुए कहा दोबारा ऐसा करते पाया गया तो सक्त कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान अण्डा व्यवसायियों ने अपनी गलती मानी और भविष्य में ऐसा दोबारा नहीं करने का भरोसा दिलाया। पालिका अध्यक्ष ने बड़े डस्टबिन को ठेले के पास रखने को कहा। साथ ही ठेले पर आने वाले ग्राहकों से डस्टबिन उपयोग करने कहने को कहा। पालिका अध्यक्ष व्यवसायियों को समझाइश देते हुए कहा कि शहर की सफाई बनाए रखना प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है। पालिका अध्यक्ष ने शहर के नागरिकों से अपील की है कि अपने आसपास व् शहर को स्वच्छ बनाए.

https;-दूरसंचार विभाग ने दूरसंचार कंपनियों को 1.4 लाख करोड़ रूपये का भुगतान करने को कहा

To Read More News, See At The End of The Page-

Perevious article–Next article

RELATED ARTICLES

MORE FROM AURTOR

POPULAR POST