पारागांव में दो दतैल पहुंचने से गाँव में मची अफरातफरी,सूड से धक्का मारकर महिला को किया घायल

सुबह के समय गाँव में आवाजाही होने व् लोगो के भीड़ एकत्रित होने पर दंतैल गाँव में ही चक्कर लगाना शुरू कर दिया

घायल महिला

महासमुंद-आज करीब सुबह 8-15 बजे आरंग पारागांव में दो दतैल पहुंचने से गाँव में अफरातफरी मच गई वही हाथियों के सामने आ जाने से एक पोलियो ग्रस्त महिला को सूड से धक्का मार दिया जिससे वह महिला घायल हो गई उसे उपचार ले लिए मेकाहारा रायपुर रिफर किया गया है .

पारागांव में हाथी

मिली जानकारी के अनुसार आरंग पारागांव में दो दतैल हाथी पहुंचने से गाँव में अफरातफरी मच गई बताया जाता है कि उक्त दंतैल पारागांव से लगे ग्रांम निसदा से वापस हो रहे थे चुकि सुबह के समय गाँव में आवाजाही होने व् लोगो के भीड़ एकत्रित होने पर दंतैल गाँव में ही चक्कर लगाना शुरू कर दिया इसी दरमियान पोलियो ग्रस्त महिला लीलावती निषाद पिता स्वर्गीय रघुनाथ निषाद (36) हाथियों के सामने आ जाने से महिला को सूड से धक्का मार दिया जिससे वह महिला घायल हो गई उसे उपचार ले लिए मेकाहारा रायपुर रिफर किया गया है. इलाज के लिए तत्कालीन सहायता राशि 5000/₹ वन विभाग से दिया गया है उक्त जानकारी लीलावती के भाई भुनेश्वर निषाद ने दिया।

यह भी पढ़े;-तमिलनाडु पुलिस लॉकडाउन उल्लंघनकर्ताओं को दे रही है एक अनोखी सजा देखे वीडियो

हाथी भगाओ फ़सल बचाओ समिति सिरपुर जिला महासमुंद के संयोजक राधे लाल सिन्हा ने बताया कि विगत एक सप्ताह से 23 हाथी का दल कुकराडीह बंजर में डेरा डाल कर दो भागों में बट कर विचरण कर रहे हैं पहला दल 21 हाथी कुकराडीह जोबा गडसिवनी अछोली अछोला बड़गांव में किसानों के धान के फ़सल को भारी नुक़सान पहुंचा रहे हैं। दुसरा दल दो दतैल हाथी महानदी पार कर बेनीडीह पारागांव राटाकाट में विचरण करते हुए धान के फ़सल को नुक़सान पहुंचा रहे हैं। सिरपुर हाथी प्रभावित क्षेत्र के किसान एवं ग्रामीण जन हाथी के दहशत में जी रहे हैं।

यह भी पढ़े;-इस हर्बल स्प्रे के छिड़काव से मास्क के घुटन से बचा जा सकता है

To Read More News, See At The End of The Page-

Perevious article–Next article

RELATED ARTICLES

MORE FROM AURTOR

POPULAR POST