Home देश श्रम और रोजगार मंत्री ने कहा-खान मजदूरों की सुरक्षा के साथ समझौता...

श्रम और रोजगार मंत्री ने कहा-खान मजदूरों की सुरक्षा के साथ समझौता नहीं किया जा सकता-

फाइल फोटो

श्रम और रोजगार मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने कहा है कि खान मजदूरों की सुरक्षा के साथ समझौता नहीं किया जा सकता। उन्‍होंने कहा कि यह सरकार की जिम्‍मेदारी है कि वह खतरनाक परिस्थितियों में काम कर रहे मजदूरों को काम करने का सुरक्षित माहौल उपलब्‍ध कराए.

आज नई दिल्‍ली में खदानों में सुरक्षा पर 12वें राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि खानों में आवश्‍यक सुरक्षा मानकों का पालन करने के लिए यह जरूरी है कि सुरक्षा संबंधित नियम, बढ़ती जटिलताओं के अनुरूप हों.उन्‍होंने कहा कि उनके मंत्रालय ने इस संबंध में अनेक महत्‍वपूर्ण कदम उठाए हैं। गंगवार ने कहा कि निजी खदानों में भी सुरक्षा उपायों की जांच करने की जरूरत है.

हमारे संवाददाता ने बताया है कि दो दिन के इस सम्‍मेलन में खदानों में सुरक्षा मानकों में सुधार के लिए महत्‍वपूर्ण बिन्‍दुओं की पहचान की जाएगी। खदान सुरक्षा महानिदेशालय द्वारा आयोजित इस सम्‍मेलन से उम्‍मीद है कि खान मजदूरों की सुरक्षा, कल्‍याण तथा स्‍वास्‍थ्‍य में और सुधार के लिए महत्‍वपूर्ण सुझाव सामने आएंगे.

Exit mobile version