निर्देश में कहा गया है कि इसके लिए प्रत्येक जिले, प्रत्येक विकासखण्ड से सक्रिय शिक्षकों के विवरण आमंत्रित किया जाना है। प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर बेहतर शिक्षकों का चयन कर उन्हें पुरस्कृत किया जा सके। सक्रिय शिक्षकों के चयन के लिए मापदण्डों भी निर्धारित किए गए हैं। इसमें द टीचर एप में राज्य के शिक्षकों में से उनके बारे में विवरण ब्लॉग में उल्लेखित होना चाहिए। विगत चार वर्षों में इनका विवरण या उल्लेख चर्चा पत्र में हुआ हो। यह किसी सक्रिय पीएलसी का संचालन कर रहे हों या उसमें शामिल हो। विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी या पीएलसी ने अनुशंसित किया हो। इन्होंने बच्चों की उपलब्धि में सुधार के लिए बहुत ही जरूरी कार्य किया हो। संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया है कि जिला एवं जिले के सभी विकासखण्डों से इस संबंध में नामांकन आना चाहिए.

हमसे जुड़े :-