Home खास खबर शहरी क्षेत्र महासमुंद,पिटियाझर के आनलाईन रिकार्ड अद्यतीकरण के लिए 18 को होगा...

शहरी क्षेत्र महासमुंद,पिटियाझर के आनलाईन रिकार्ड अद्यतीकरण के लिए 18 को होगा विशेष कैम्प

प्रतीकात्मक फोटो

महासमुंद -कलेक्टर  सुनील कुमार जैन के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) महासमुन्द सुनील कुमार चन्द्रवंशी द्वारा आमजन को सहूलियत हो, इसके लिए शहरी क्षेत्र महासमुन्द एवं पिटियाझर का आनलाईन रिकार्ड बी-1नक्शा, खसरा अद्यतीकरण करने के लिए 18 अक्टूबर  को सुबह 10  बजे से तहसील कार्यालय महासमुन्द में विशेष कैम्प का आयोजन किया जा रहा है, जिससे नागरिकों की समस्याओं को मौके पर ही यथासंभव निराकरण करने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए जिन अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, उनमे तहसीलदार महासमुन्द  मूलचंद चोपड़ा, राजस्व निरीक्षक  संजय कुमार शेल्के, हल्का नम्बर ४२ के पटवारी रूपेश कुमार साहू एवं हल्का नम्बर 53 के पटवारी मनीष अग्रवाल, कम्प्यूटर आपरेटर सोमेश्वर ध्रुव तथा भूईयां आपरेटर अनिता साहू शामिल हैं.

16 अक्टूबर को ग्राम मोंगरा के पंचायत भवन में लगाया जाएगा कैम्प

महासमुंद-कलेक्टर  सुनील कुमार जैन के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) महासमुन्द  सुनील कुमार चन्द्रवंशी के मार्गदर्शन में महासमुन्द विकासखण्ड के ग्राम शेर, मोंगरा एवं साल्हेभाठा में कृषि भूमि के आनलाईन नही होने के कारण धान बेचने के लिए नकल, बी-1, बी-2 निकालने, फसल बीमा सम्मान निधि एवं जमीन खरीदी-बिक्री के संबंध में 16 अक्टूबर  को ग्राम मोंगरा के पंचायत भवन में कैम्प लगाया जा रहा है। इसके लिए जिन अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, उनमें नायब तहसीलदार देवेन्द्र नेताम, राजस्व निरीक्षक  नीलम मक्कड़, हल्का पटवारी चंचल ठाकुर एवं महेन्द्र दीवान शामिल हैं.

Exit mobile version