Home खास खबर रासेयो व यूनिसेफ के संयुक्त तत्वाधान तीन दिवसीय नुक्कड़ नाटक प्रशिक्षण सम्पन्न

रासेयो व यूनिसेफ के संयुक्त तत्वाधान तीन दिवसीय नुक्कड़ नाटक प्रशिक्षण सम्पन्न

महासमुंद-राष्ट्रीय सेवा योजना व यूनिसेफ के संयुक्त तत्वाधान में रा. से. यो. के स्वयंसेवकों का दिनांक 21 से 23 जनवरी 2020 तक तीन दिवसीय नुक्कड़ नाटक प्रशिक्षण रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर के शिक्षक हॉस्टल के सेमिनार हॉल में आयोजित हुआ जिसमें नाटक प्रशिक्षण के लिए शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नाकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद के 3 स्वयंसेवकों का चयन किया गया था जिसमें सूरज प्रकाश वर्मा बी.ए. द्वितीय वर्ष कमलेश देवदास बी.ए.द्वितीय वर्ष,ठलेश कुमार साहू बी.ए.तृतीय वर्ष ने नेतृत्व किया, समाज में फैली बुराइयों को कुरीतियों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रस्तुत किया गया तथा इसके उपचार कैसे किया जाए बताया गया।

इस कार्यशाला में नुक्कड़ नाटक विशेषज्ञ मंजूल भारद्वाज  के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला के दौरान लिंग चयन एसिड अटैक जैसे समसामयिक विषयों पर केंद्रित नुक्कड़ नाटक के प्रशिक्षण उपरांत बुधवार को शामिल प्रतिभागियों ने जयस्तंभ चौक रायपुर पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी ।तीन दिवसीय नुक्कड़ नाटक प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन 23 जनवरी को रविशंकर विश्वविद्यालय प्रेक्षागृह में संध्या 4:30 बजे किया गया

इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रोफेसर केसरी लाल वर्मा शामिल रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता जॉब जकारिया चीफ ऑफ फील्ड ऑफिस यूनिसेफ ने किया विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य एनएसएस अधिकारी डॉ सुरेंद्र सिंह सचिव रविशंकर विश्वविद्यालय प्रोफेसर गिरीश पांडे की सहभागीता रही, महाविद्यालय वापसी होने पर जिला संगठक जिला महासमुंद डॉ. मालती तिवारी ,कार्यक्रम अधिकारी अजय कुमार राजा, कार्यक्रम अधिकारी राजेश्वरी सोनी के द्वारा स्वयंसेवकों प्रमाण पत्र वितरण किया गया, इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉ अंशुइया अग्रवाल व उपस्थित समस्त छात्र छात्राओं ने हर्ष व्यक्त किया

–To Read More News, See At The End of The Page-

Perevious article–Next article

RELATED ARTICLES

MORE FROM AURTOR

POPULAR POST

 

Exit mobile version