Home खास खबर मैंने कभी नहीं सोचा था कि एक दिन मैं किसी विमान में...

मैंने कभी नहीं सोचा था कि एक दिन मैं किसी विमान में सुपर सोनिक गति से उड़ूंगा-रक्षा मंत्री

साभार ANI

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि फरवरी 2021 तक हम 18  राफेल विमानों की डिलीवरी प्राप्त करेंगे और अप्रैल-मई 2022 तक हमें सभी 36 विमान मिल जाएंगे. यह हमारी आत्मरक्षा का एक हिस्सा है न कि किसी के खिलाफ आक्रामकता का संकेत है  

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि राफेल जेट में यह उड़ान यह बहुत आरामदायक और चिकनी उड़ान थी.यह एक अभूतपूर्व क्षण था, मैंने कभी नहीं सोचा था कि एक दिन मैं किसी विमान में सुपर सोनिक गति से उड़ूंगा.फ्रांस ने भारत को पहला राफेल विमान सौंप दिया है। केंद्रीय रक्षा मंत्री की मौजूदगी में राफेल विमान को सौंपा है रक्षा मंत्रीराजनाथ सिंह ने राफेल विमान से फ्रांस के मेरीनेक एयरबेस से पहली उड़ान भरी है.

Exit mobile version