Home छत्तीसगढ़ महासमुंद युवाओ के लिए स्वरोजगार हेतु सुनहरा मौका जानिए कौन से फिल्ड...

महासमुंद युवाओ के लिए स्वरोजगार हेतु सुनहरा मौका जानिए कौन से फिल्ड में

महासमुन्द:देना ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, महासमुंद जो कि देना बैंक (अब बैंक ऑफ बरौड़ा) के द्वारा प्रायोजित है द्वारा आगामी 15 नवम्बर 2019 से विभिन्न कोर्स में प्रशिक्षण प्रारंभ किया जाएगा। देना आरसेटी के निदेशक  संजीव प्रकाश ने बताया कि यह प्रशिक्षण पूर्णतः निःशुल्क भोजन एवं आवासीय होगा। प्रशिक्षण में ग्रामीण एवं शहरी युवकों के लिये 13 दिवसीय निःशुल्क आटिफिसियल ज्वेलरी उद्यमी (कृत्रिम आभूषण बनाना) एवं 30 दिवसीय घरेलू विद्युत उपकरण सेवा उद्यमी (घरेलू विद्युत रिपेयरिंग) का प्रशिक्षण प्रारंभ होगा.

यहाँ पढ़े :जिला प्रशासन के सहयोग से बांग्लादेश के जेल में बंद युवराज की हुई रिहाई,पहुचा सकुशल अपने घर

आटिफिसियल ज्वेलरी उद्यमी प्रशिक्षण लेने के लिए आवेदक, आवेदिका साक्षर होने चाहिए एवं घरेलू विद्युत उपकरण सेवा उद्यमी (घरेलू विद्युत रिपेयरिंग) के लिए आवेदक, आवेदिका 5वीं उत्तीर्ण होने चाहिए। प्रशिक्षण के लिए इच्छुक आवेदक, आवेदिका निम्न दस्तावेज की स्वप्रमाणित फोटोकापी के साथ देना आरसेटी कार्यालय, बरोण्डा बाजार महासमुंद में सम्पर्क कर सकते हैं, इनमें बी.पी.एल. राशन कार्ड, आधार कार्ड की फोटोकापी, पासपोर्ट साइज की तीन फोटो, आयु 18 से 45 वर्ष होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के फोन नंबर 7987838638, 8319462874, 9131065767 पर संपर्क किया जा सकता है.

Exit mobile version