Home खास खबर बेटा अपनी माँ का अंतिम संस्कार करने के लिए 25 दिन से...

बेटा अपनी माँ का अंतिम संस्कार करने के लिए 25 दिन से मृत शरीर का कर रहा है इंतजार

साभार ANI

चीन में करोना वायरस से माँ की मृत्यु हो जाने के बाद बेटा अपने माँ का मृत शरीर को 25 दिन बाद भी भारत अंतिम संस्कार के लिए नही ला सका है दो देशो की कानूनी प्रकिया और और घातक एवं जानलेवा बीमारी से हुए मौत के बाद मृत शरीर लाकर अंतिम संस्कार नही कर पाने की पीड़ा का बोझ अपने सीने में रखकर बेटा यंहा वंहा मिन्नते कर रहा है.पर आजतक न तो उसकी माँ का मृत शरीर  मिल पाया है और न ही अंतिम संस्कार करने का रस्म अदा कर पाया है.

https;-एशियाई कुश्‍ती चैंपियनशिप आज से नई दिल्‍ली में शुरू

https;-विदेश मंत्रालय ने सुरक्षा के नजरिए से इराक के लिए जारी की ट्रैवल एडवाइजरी

यह वाकया मुंबई के पुनीत मेहरा के साथ हुई है उनकी मां ने 24 जनवरी को बीजिंग के रास्ते मेलबर्न से मुंबई के लिए उड़ान भरने के पहले चीन के एक अस्पताल में अपनी जान गंवा दी थी.वह अपने माँ के मृत शरीर को भारत लाने के लिए उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से अपील की है। पुनीत मेहरा का कहना है कि किसी कारणवश परिवहन प्रक्रिया शुरू नहीं की जा सकी है यह बहुत लंबा हो गया है और मेरी मां के नश्वर अवशेष अभी तक वापस नहीं आए हैं, मुझे यह भी नहीं पता है कि माँ का मृत शरीर किस राज्य में है और किस स्थिति में है. मैं पीएम और सरकार से उसे वापस लाने की अपील करता हूं।

To Read More News, See At The End of The Page-

Perevious article–Next article

RELATED ARTICLES

MORE FROM AURTOR

POPULAR POST

Exit mobile version