Home खास खबर प्रधानमंत्री मोदी ने किया खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का उद्घाटन

प्रधानमंत्री मोदी ने किया खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने शनिवार को पहले ‘खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्‍स’ की  वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए शुरुआत की। इन खेलों की मेजबानी ओडिशा कर रहा, जहां रंगारंगा कार्यक्रम के साथ इन खेलों का शुभआरंभ हुआ। इन खेलों का उद्देश्य युवा और प्रतिभावान खिलाडियों को सामने लाना है ताकि देश खेल के क्षेत्र में महाशिक्त बनकर सामने आए।खेलो इंडिया गेम्स लगातार नई बुलिंदियों को छु रहा है और अब इन खेलों ने अपने स्तर को और ऊंचा उठाते हुए खेलों इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स’ की शुरुआत की है। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में पहली बार आयोजित हो रहे ‘खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स’ की वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के साथ शुरुआत की।साथ ही प्रधानंत्री ने इन खेलों को एक नए युग की शुरुआत बताया और खिलाडियों को मेडल जीतने के साथ साथ फेटनेस के प्रेरित देश में जागरुकता फैलाने के मकसद के साथ मैदान पर उतरने के लिए प्रेरित किया।

https;-फ्लैट में दो बच्चों सहित एक परिवार के चार सदस्य मृत पाए गए

इन खेलों का उद्घाटन रंगारंग कार्यक्रम  के साथ हुआ जहां ओडिसा की पारंपरिक संस्कृती की शानदार झलक देखने को मिली।  इस मौके पर कंद्रीय खेल मंत्री किरेन रीजीजू, केंद्रीय पैट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और ओडिसा के मुख्य मंत्री नवीन पटनायक मंच पर मौजूद थे। भारतीय हॉकी टीम के पूव कप्तान दीलिप टीर्की ने युवा एथलिटों से टार्च थाम कर इन खेलों को यादगार बना दिया। गुवाहाटी में सम्पनन  हुए ‘खेलो इंडिया’ यूथ गेम्स के सफल आयोजन की बाद खेलों इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का मुख्‍य उद्देश्‍य देश में खेले जाने वाले सभी तरह के खेलों के लिए बेहतरीन सुविधाएं मुहैया कर खेल-कूद की संस्‍कृति को पुनर्जीवित करना और देश को इस मामले में एक दिग्‍गज राष्ट्र के रूप में स्थापित करना है।इन खेलों का आयोजन आयोजन ओडिसा के भुवनेश्वर में किया जा रहा है जो 22 फरवरी से 1 मार्च तक चलेंगे।  देश भर के 159 से भी अधिक विश्‍वविद्यालयों के लगभग 3400 एथलीट 17 खेलों में हिस्सा लेंगे। अब देखना दिलचस्प होगा कि कौनसी यूनिवर्सटी और कौन सा खिलाडी इन खेलों में बाजी मारने में कामयाब होता है।

To Read More News, See At The End of The Page-

Perevious article–Next article

RELATED ARTICLES

MORE FROM AURTOR

POPULAR POST

 

Exit mobile version