कलेक्टर  सुनील कुमार जैन धान के अवैध परिवहन एवं भण्डारण रोकने के लिए गठित संयुक्त टीमों को लगातार निगरानी एवं चौकसी बरतने के लिए कहा है, इसके अलावा सीमावर्ती क्षेत्रों के स्थापित चौकियां भी लगातार कार्य कर रही है और धान के अवैध परिवहन पर रोक लगाने की कार्यवाही की जा रही हैं।जिला खाद्य अधिकारी  अजय यादव ने बताया कि धान के अवैध परविहन एवं भण्डारण के लिए की गई कार्यवाही में आज 12 प्रकरण दर्ज किए गए वहीं 796 बोरे धान अर्थात 318.30 क्विंटल धान एवं एक वाहन जब्त किए गए.

यहाँ पढ़े :एक व्यक्ति ने ट्रेन के बोगी में लगा दी आग गिरफ्तार, जाने क्यों लगाई आग

धान के अवैध भण्डारण एवं परिवहन में लगे लोगों के खिलाफ कार्यवाही की गई उनमें राजकुमार अग्रवाल, देवरी विकासखंड पिथौरा से 37 कट्टा (14.80 क्विं.) धान, विकास अग्रवाल, देवरी, विकासखंड पिथौरा से 38 कट्टा (15.20 क्विं.) धान, ईश्वर साहू, ग्राम टोंगोपानी, विकासखंड बागबाहरा से 24 कट्टा (9.60 क्विं.) धान, राधे चन्द्राकर, ग्राम खैरट, विकासखंड बागबाहरा से 40 कट्टा (16 क्विं.) धान, राजकुमार पटेल, पिता घांसीराम, सागरपाली, विकासखंड बसना से 107 कट्टा (42.73 क्विं.) धान, पियुष साव, नरेश साव, बरोली बसना से 120 कट्टा (48 क्विं.) धान एवं 01 वाहन (अंतर्राज्यीयय) कमल देवांगन, पिता गणपति, बनडबरी, विकासखंड बसना से 85 कट्टा (34 क्विं.) धान, शिवनारायण अग्रवाल, पिता सत्यनारायण, झारबंद, वि.खं. बसना से 98 कट्टा (39.20 क्विं.) धान, रामेश्वर साहू, सिंघनपुर, विकासखंड महासमुंद से 40 कट्टा (16 क्विं.) धान, भीम साहू, ग्राम लाफिनखुर्द, विकासखंड महासमुंद से 40 कट्टा (16 क्विं.) धान, प्रशांत बारीक, प्रेतनडीह, विकासखंड सरायपाली से 65 कट्टा ( 26 क्विं.) धान, संतोष कुमार गुप्ता, चारभांठा विकासखंड महासमुंद से 102 कट्टा (40.8 क्विं.) धान जब्त किया गया.