Home छत्तीसगढ़ महासमुंद नयापारा के रहवासियों को अब शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नवीन भवन...

नयापारा के रहवासियों को अब शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नवीन भवन में मिलेगी इलाज की सुविधा-

महासमुन्द :राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संचालित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में नयापारा क्षेत्र का नाम भी जुड़ गया है। अब यहां के मरीज शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नयापारा के नवनिर्मित भवन में उपचार करा सकेंगे। शुक्रवार 07 फरवरी 2020 को विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर नयापारा क्षेत्र में बने इस नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे। नयापारा क्षेत्र के निवासियों को और बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें प्रदान करने के लिये की गई इस व्यवस्था में अन्य शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की तरह ही ओपीडी सहित अत्याधुनिक चिकित्सकीय उपकरणों की व्यवस्था होगी। इससे मरीजों को सर्दी, खांसी, बुखार जैसी स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के अलावा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध हो जाने वाले वाले उपचार के लिये जिला अस्पताल या अन्यत्र जा कर इलाज कराने की बाध्यता नहीं रहेगी.

ज्ञात हो कि पूर्व में नयापारा क्षेत्र में नगर पालिका के सामुदायिक भवन में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित किया जा रहा था। क्षेत्रवासियों को बेहतर सेवा प्रदाय करने के उद्देश्य से नवीन भवन का निर्माण किया गया। शुक्रवार 07 फरवरी 2020 को मुख्य अतिथि विधायक  विनोद सेवनलाल चंद्राकर द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष  प्रकाश चंद्राकर की अध्यक्षता एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित सदस्यों में नगर पालिका उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार चंद्राकर, सहित  राजेंद्र चंद्राकर, माधवी महेंद्र सिक्का, संदीप घोष,  बबलू हरपाल,  मनीष शर्मा और  देवी चंद्र राठी की गरिमामय उपस्थिति में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नयापारा के नवनिर्मित भवन का लोकापर्ण किया जायेगा। जिला कार्यक्रम प्रबंधक संदीप ताम्रकार से मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों सहित राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहेंगे.

Exit mobile version