Home खास खबर त्रि-स्तरीय पंचायत-तीसरे चरण में महासमुन्द एवं बागबाहरा के लिए कल होगा मतदान

त्रि-स्तरीय पंचायत-तीसरे चरण में महासमुन्द एवं बागबाहरा के लिए कल होगा मतदान

महासमुन्द-त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2019-2020 के अंतर्गत तीसरे और अंतिम चरण में 03 फरवरी 2020 को जिले के महासमुन्द एवं बागबाहरा की पंचायतों के लिए मतदान होगा। महासमुन्द जनपद पंचायत में 25 जनपद सदस्यों के लिए वोट डाले जाएंगे, वहीं 105 सरपंच पदो एवं एक हजार 413 पंचों के लिए भी चुनाव होगा। इसी तरह बागबाहरा जनपद पंचायत में 25 जनपद पंचायत सदस्यों के लिए मतदान होगा। 111 सरपंच पदो के लिए एवं एक हजार 436 पंच पद के लिए चुनाव कराया जाएगा। इसके अलावा जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 01 से 06 तक के लिए जिला पंचायत सदस्यों के लिए भी वोट डाले जाएंगे।

दो लाख 92 हजार 849 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

प्राप्त जानकारी के अनुसार महासमुन्द जनपद पंचायत में एक लाख 54 हजार 086 मतदाता पंचायत चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 76 हजार 471 पुरूष, 77 हजार 613 महिलाएं एवं दो तृतीय लिग मतदाता शामिल है। वहीं जनपद पंचायत बागबाहरा में एक लाख 38 हजार 763 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 68 हजार 799 पुरूष, 69 हजार 963 महिला मतदाता एवं एक तृतीय लिंग मतदाता शामिल है। इसके लिए महासमुन्द जनपद पंचायत में 279 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए है, वहीं बागबाहरा जनपद पंचायत में 228 मतदान केन्द्र है, जहां मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। त्रिस्तरीय आम निर्वाचन के लिए आज मतदान दल सामग्री लेकर मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हुआ ।

To Read More News, See At The End of The Page-

Perevious article–Next article

RELATED ARTICLES

MORE FROM AURTOR

POPULAR POST

 

Exit mobile version