Home खास खबर टेंट माइक जप्ती की कार्यवाही के विरोध में भाजपाइयो ने किया प्रदर्शन-लोकतंत्र...

टेंट माइक जप्ती की कार्यवाही के विरोध में भाजपाइयो ने किया प्रदर्शन-लोकतंत्र की हत्या के विरोध में भाजपा ने दिया धरना

महासमुंद-भारतीय जनता पार्टी बागबाहरा द्वारा प्रदेश के आवाहन पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार के लोकतंत्र की हत्या के विरोध में एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया स्थानीय स्टेशन चौक में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में उपस्थित हुए. जिला उपाध्यक्ष नरेश चन्द्राकर ने कहा कि पूर्ण बहुमत 65 सीट वाली कांगरे सरकार मात्र 9 महीने में इतना डर गई है कि महापौर अध्यक्ष का चुनाव चोर दरवाजे से कराने पर तुली हुई है.

अप्रत्यक्ष चुनाव मात्र कांग्रेस के जनता के बीच अपनी गिरती हुई लोकप्रियता का सबूत है यह एक तरह से लोकतंत्र की हत्या है जनता को अपने वोट से वंचित करना कांग्रेस की तानाशाही है जिसे प्रजातंत्र में विश्वास नहीं है भाजपा सड़क से लेकर प्रत्येक जगह इसका विरोध करती है और करती रहेगी.भाजपा के 15 साल के शासन में नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र का चौमुखी विकास हुआ है निश्चित ही इस लोकसभा की तरह नगरी निकाय चुनाव में भाजपा का परचम लहराया गया कार्यक्रम को भेखलाल साहू, संजय माल्वे, नवीन पटेल, लोचन पटेल, हेमन्त तिवारी, आबिद कुरैशी,प्रेम साहू हरीश चन्द्राकर आदि ने भी संबोधित किया

धरना कार्यक्रम में विवेकानंद ठाकुर डेमन पनॉरिया नवीन पटेल शंकर तांडी नरेश जैन बलराम ठाकुर संजय साल्वे लोचन पटेल जानकी महानंद सुरेश नरेडिया उदय चंदेल रूपेश पटेल दीपक यादव नंद निषाद कुलेस देवांगन चौहान साहू दुर्गा वस्त्रकार चांदनी निषाद नवाब खान रिंकु बग्गा राजेश सोनी लोकेश साहू थनवार कुलदीप मिथुन सिंह लोकेश पनोरिया श्रीराम यादव शेखर चन्द्राकर ज्योति साहू सुनीता साहू राजेश भवानी आदि प्रमुख कार्यकर्ता सहित नगरवासी उपस्थित थे

भारतीय जनता पार्टी बागबाहरा द्वारा छ ग कॉंग्रेस शासन द्वारा नगरीय चुनाव में अध्यक्ष पद हेतु अप्रत्यक्ष चुनाव कराने लोकतंत्र की हत्या करने के विरोध में आज धरना समाप्ति के बाद तहसीलदार बागबाहरा को ज्ञापन सौपा गया.

तहसीलदार द्वारा धरना स्थल पहुंच कर टेंट माइक जप्ती की कार्यवाही के विरोध में भाजपा जन सड़क पर बैठ कर अपनी भी गिरफ्तारी की मांग करने लगे तत्पश्चात सभी को निशर्त छोड़ा गया

Exit mobile version