Home खास खबर जीत फाॅउंडेशन ने ’’बाॅर्न टू विन’’ के तहत नेत्रहीन बच्चों के बीच...

जीत फाॅउंडेशन ने ’’बाॅर्न टू विन’’ के तहत नेत्रहीन बच्चों के बीच विविध कार्यक्रम आयोजित करवाए

महासमुंद-सामाजिक उत्थान की दिशा में कार्यरत् संस्था ’’जीत फाॅउंडेशन’’ के सदस्यों नेे आज फाॅरच्यून नेत्रहिन हाई-स्कूल महासमुंद के नेत्रहीन बच्चों के बीच विविध कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों के चेहरे पर खुशियां बिखेरने का प्रयास किया। संस्था की अध्यक्षा डाॅ. संगीता शुक्ला, सदस्य क्षमा सिंह व अन्य सदस्यों के साथ फाॅरच्यून नेत्रहीन हाई स्कूल के बच्चों के बीच जाकर बच्चों को, उनके द्वारा खेल में अच्छे प्रदर्शन करते हुए 10 गोल्ड, 04 सिल्वर और कई ब्राॅन्ज मेडल जीत कर आने पर बच्चों को बधाई दी व उनका उत्साहवर्धन किया। जीत फाॅउंडेशन ने फाॅउंडेशन का आधार वाक्य ’’बाॅर्न टू विन’’ को समझाते हुए इन नेत्रहीन बच्चों को खेल प्रतियोगिता में जीत कर आने के लिये उनके हौसलों को सराहा गया एवं बच्चों को जीत की खुशी में मिष्टान वितरण किया गया।

https;-कोरोना वायरस से चीन में 564 लोगों की मौत 28,060 मामलों की हुई पुष्टि

जीत फाॅउंडेशन की अध्यक्षा डाॅ. सगीता शुक्ला ने बच्चों से कहा की आपका जन्म ही जीतने के लिये हुआ है, बस मन में कामयाबी का जुनून होना चाहिए, तो मुश्किलों की भी क्या औकात है,और आज आप सभी बच्चों ने यह साबित किया जो समाज के लिये एक उदाहरण है।क्षमा सिंह ने बच्चों से कहा बच्चों ने जो कर दिखाया वह बहुत ही सराहनीय व समाज को दिशा देने वाला है, व स्कूल के स्टाॅफ, प्रधान अध्यापक और शिक्षिकाओं का मार्गदर्शन एवं सेवाए भी सराहनीय है फाॅउन्डेशन द्वारा स्कूल के नेत्रहीन बच्चों को उनके दैनिक उपयोग आने वाली सामग्री के साथ चादर भेंट किया।आयोजन के दौरान बच्चों ने वाद्य यंत्र बजाकर गीत-संगीत प्रस्तुती देकर सभी का मन मोह लिया और भजन व गजल प्रस्तुति में डाॅ. संगीता शुक्ला व क्षमा सिंह भी शामिल हुई।

हमसे जुड़े;-

Twitter:https:DNS11502659

Facebook https:dailynewsservices/

 WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

Exit mobile version