जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्रों पर किया गया लाठी चार्ज

साभार ANI

मनदीप एस रंधावा, दिल्ली पुलिस पीआरओका कहना है कि हम छात्रों से उनकी मांगों के बारे में बात करने की कोशिश कर रहे हैं और उन्हें मना भी कर रहे हैं कि वे कानून अपने हाथ में न लें. लाठीचार्ज के आरोप के बारे में, हम इसमें पूछताछ करेंगे.

https;-पटवारी संघ की मांग पूरी नही होने पर 20 नवम्बर से जा सकते है अनिश्चितकालीन हडताल पर

https;-लद्दाख में अब डीजल नही जमेगा,विंटर ग्रेड डीजल बिक्री केन्द्र का उद्घाटन किया केन्द्रीय गृह मंत्री ने

ज्ञात हो कि JNU में फीस बढ़ोतरी और हॉस्टल नियमों में बदलाव के चलते बीते कई दिनों से जो आंदोलन(protest) अब तक कैंपस के अंदर चल रहा था वो आज बाहर निकल आया है विरोध करने की कड़ी में JNU के सैकड़ों छात्र-छात्राएं ने सोमवार को संसद भवन (Parliament House) तक विरोध (against) मार्च शुरू कर दिया. लगभग एक हजार छात्रों ने जेएनयू के गेट के बाहर लगाए गए पुलिस के बेरीकेट को तोड़(Break barricades) दिया. इस पर पुलिस से झड़प भी हुई. पुलिस बल (Police Force)जेएनयू छात्रों को रोकने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस ने इस मामले में कुछ छात्रों को हिरासत में (Under arrest) भी लिया है.भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात (Posted) थे.पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज भी किया है.इस घटना में कुछ छात्रों को चोट भी आई है.

हमसे जुड़े :-

Twitter :https://mobile.twitter.com/DNS11502659

Facebook https://www.facebook.com/dailynewsservices/

 WatsApp https://chat.whatsapp.com/FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

 

Exit mobile version