Home खास खबर जनपद पंचायत अध्यक्ष ने पेड़ के आड़ में छिपकर 17-18 हाथियों के...

जनपद पंचायत अध्यक्ष ने पेड़ के आड़ में छिपकर 17-18 हाथियों के दल से बचाई अपनी जान

महासमुंद- हाथी प्रभावित क्षेत्र कुकराडीह से वापस लौटते समय जनपद पंचायत के अध्यक्ष ने पेड़ के आड़ में छिपकर 17-18 हाथियों के दल से अपनी जान बचाई.सिंगल रोड के होने के कारण उनकी कार खेत में फंस गई जिसे आज सुबह लाया गया.

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर में कुकराडीह में एक दंतैल ने एक वृद्ध को कुचलकर मार डाला.इस कारण क्षेत्र के लोगो में आक्रोशित हो गए थे इस कारण प्रशासन के लोगो व ग्रामीणों के बीच बहस होने के कारण वंहा पर का माहौल गरमा गया था व् बहसबाजी चल रही थी इसकी सुचना पाकर महासमुंद जनपद पंचायत अध्यक्ष धरमदास महिलांग भी घटना स्थल कुकराडीह पहुचे वंहा का माहौल शांत होने पर जनपद पंचायत अध्यक्ष वापस अपने घर जोबा जाने के लिए रात 8 बजे कार में अकेले निकले.

फ़ाइल फोटो

कुकराडीह से थोड़ी दूर जाने के बाद कार की रौशनी में दूर से देखते है कि 17-18 हाथियों का दल निकल रहा था उन्होंने अपनी कार को वापस कुकराडीह की ओर मोड़ना चाहा पर सिंगल रोड होने के कारण कार मुड नही सकी और खेत में जाकर फंस गई.इस पर जनपद पंचायत अध्यक्ष धरमदास महिलांग कार की इंजन व् लाईट को बंद कर हाथियों के गमन दिशा से उलटी दिशा की और दौड़ कर एक वृक्ष के पीछे छुपकर कर अपनी जान बचाई.

Exit mobile version