Home खास खबर खल्लारी विधायक ने सारथी समाज के भवन के लिए 5 लाख रूपये...

खल्लारी विधायक ने सारथी समाज के भवन के लिए 5 लाख रूपये देने की घोषणा की

खल्लारी– छत्तीसगढ़ सारथी समाज खल्लारी परिक्षेत्र का वार्षिक अधिवेशन खल्लारी स्थित माता राऊर प्रांगण के मंगल भवन में खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव के मुख्यअतिथि में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ घासी घसिया सहिस सारथी समाज के प्रांताध्यक्ष केआर.साहनी, विशिष्ट अतिथि किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव बलविंदर सिंग सलुजा, विशेष अतिथि खल्लारी के नवनिर्वाचित सरपंच उमेश्वरी ठाकुर, छत्तीसगढ़ शासन में वित्त विभाग के ज्वाईन डायरेक्टर व समाज के प्रांतीय संरक्षक सीआर साहनी, समाज के प्रांतीय कोषाध्यक्ष टीआर कुलदीप, कार्यकारी जिलाध्यक्ष पोखन डोंगरे,झलप के नवनिर्वाचित सरपंच किसन कोसरिया, बागबाहरा ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष तारेश साहू थे।

https;-स्पोर्टस स्टेडियम एवं जिम का प्रबंधन महिलाओं के हाथों में

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव ने कहा कि आप समाज के सभी लोगों को आगे बढ़ना है और आप सबके सहयोग से समाज को मुख्य धारा से जोड़ना है। जिसके लिए आप सभी अपने बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए अधिक से अधिक शिक्षा पर ध्यान देना होगा। तभी समाज विकास करेगा। जिससे आप सबका विकास भी सम्भव होगा। इस दौरान खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव ने सारथी समाज के भवन के लिए 5 लाख रूपये और स्व. जीएन. सागर अक्षय शिक्षक कोष के लिए 10 हजार रुपये देने की भी घोषणा किया।आयोजन को समाज के सीआर. साहनी, के.आर. सागर, टी.आर. कुलदीप संहित आदि सामाजिकजनों ने भी आयोजन को सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन तुलेन्द्र सागर और आभार प्रदर्शन पोखन डोंगरे ने किया।इस दौरान अवधराम बेहरा, शिव साहनी, सुनार सोनवानी, डिगेश सागर, सकुन डोंगरे, तारा बाई सारथी, सारदा बन्छोर, मुन्ना सोनवानी, जगदीश सागर, राजाराम कुलदीप समेत समाज के लोग बड़ी संख्या पर खल्लारी में उपस्थिति थे।

हमसे जुड़े;-

Twitter:https:DNS11502659

Facebook https:dailynewsservices/

 WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

Exit mobile version