Home छत्तीसगढ़ किसान बाजार में जैविक सब्जी के बाद अब देशी दूध का भी...

किसान बाजार में जैविक सब्जी के बाद अब देशी दूध का भी विक्रय शुरू-

राज्य के पहले किसान बाजार में मिलने वाली सुविधाओं और सेवाओं में जिला प्रशासन द्वारा लगातार विस्तार किए जा रहे हैं। कलेक्टर  रजत बंसल के निर्देशानुसार पिछले सप्ताह जैविक उत्पाद वाली सब्जियों का विक्रय यहां के दो काउण्टर में शुरू किया गया है, साथ ही आश्रम-छात्रावासों में भी स्थानीय सब्जी उत्पादकों की सब्जियों का उपयोग विद्यार्थियों के लिए किया जा रहा है। इसी तारतम्य में अब देशी दूध का भी विक्रय किसान बाजार में एक अक्टूबर से शुरू किया गया। इसके लिए पृथक् काउण्टर की भी व्यवस्था की गई है.

चूंकि मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल की मंशानुसार प्रदेश के कुपोषित बच्चों को सुपोषित बनाने सुपोषण अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत देशी गाय का शुद्ध दूध का विक्रय पशुपालकों के द्वारा किया जा रहा है। यह स्वास्थ्य के लिए काफी उपयोगी है। पहले दिन एक अक्टूबर को समीप के ग्राम सेहराडबरी के दूध उत्पादक  मिथलेश साहू तथा ग्राम पुरी के  लाकेश साहू के द्वारा 15 लीटर दूध बेचा गया। इस अवसर पर कलेक्टर सहित जिला पंचायत के सी.ई.ओ. विजय दयाराम के, डीएफओ  अमिताभ बाजपेयी भी उपस्थित थे.

Exit mobile version