Home खास खबर इंदौर हनी ट्रैप मामला- माई होम’ से 67 महिलाओं-लड़कियों व 7 नाबालिग...

इंदौर हनी ट्रैप मामला- माई होम’ से 67 महिलाओं-लड़कियों व 7 नाबालिग लड़कों को निकाला गया

साभारANI

इंदौर एसएसपी रुचि वर्धन मिश्रा ने बताया कि चूंकि मुख्य आरोपी (जीतू सोनी) अभी भी फरार है, उसके आवास और कार्यालय पर भी छापा मारा गया जहां से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, 3 तिजोरियां और जिंदा गोलियां जब्त की गईं हर इस मामले पर अमित सोनी की भूमिका का पता लगाया जा रहा है, अगर संलिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।

https;-दंतैल ने ट्रेक्टर को रोककर खाया धान,चालक ने अपनी जान दौडकर मन्दिर में छिपकर बचाई

 

https;-आर्थिक स्वालम्बन और उधमिता की ओर महिलाओं के बढ़ते कदम पर हुआ कार्यशाला का आयोजन

एसएसपी, रुचि वर्धन मिश्रा का कहना है कि जीतू सोनी, उनके बेटे अमित सोनी, ‘माय होम’ के मैनेजर और अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 370 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। उनके खिलाफ आईटी एक्ट (इंदौर हनी ट्रैप मैटर के संबंध में) के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। माई होम’ से 67 महिलाओं-लड़कियों और 7 नाबालिग लड़कों को वंहा से निकाला गया है  जीतू सोनी इंदौर के अखबार संझा लोकस्वामी का मालिक है उन्होंने ग्राहकों को लुभाने के लिए रखा गया था.

Exit mobile version