Home खास खबर अशरफ गनी अफगानिस्‍तान में दूसरे कार्यकाल के लिए राष्‍ट्रपति चुने गए

अशरफ गनी अफगानिस्‍तान में दूसरे कार्यकाल के लिए राष्‍ट्रपति चुने गए

अफगानिस्‍तान में अशरफ गनी दूसरे कार्यकाल के लिए राष्‍ट्रपति चुने गए है। निर्वाचन आयोग ने कल उनके चुने जाने की घोषणा की हालांकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी अब्‍दुल्‍ला अब्‍दुल्‍ला ने चुनाव परिणाम मानने से इंकार कर दिया है और खुद को विजयी घोषित किया है।अब्‍दुल्‍ला ने यह भी कहा कि वे एक समावेशी सरकार बनाने जा रहे हैं। इस तनातनी से तालिबान के साथ शांति वार्ता के लिये खतरा पैदा हो सकता है।निर्वाचन आयोग के अनुसार अशरफ गनी को कुल वोटों का लगभग 51 प्रतिशत- नौ लाख तेइस हजार 592 मत मिले हैं। जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी अब्‍दुल्‍ला अब्‍दुल्‍ला को सात लाख 20 हजार 841 मत मिले जो कुल वोटों का लगभग 40 प्रतिशत है। राष्‍ट्रपति चुनाव पिछले वर्ष सितम्‍बर में हुए थे।

https;-लॉरेस स्पोर्टिंग मोमेंट अवॉर्ड सचिन तेंदुलकर को 2011 वर्ल्ड कप विनिंग मोमेंट के लिए

2014 के चुनाव में गनी और अब्‍दुल्‍ला दोनों ने जीत का दावा किया था लेकिन अमरीका के दबाव में दोनों ने मिलकर राष्‍ट्रीय सरकार बनाई थी।इस बीच, तालिबान ने भी अशरफ गनी की जीत को मानने से इंकार कर दिया। इससे अफगानिस्‍तान में शांति बहाली की अमरीकी योजना पर सवाल खड़ा हो गया है।इस महीने की 29 तारीख को अमरीका और तालिबान के बीच संभावित समझौते पर हस्‍ताक्षर होने है। इसके बाद अमरीकी सैनिकों का अफगानिस्‍तान से वापस जाना तय हुआ है।अफगानिस्तान में अशरफ गनी दूसरे कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति चुने गए

https;-सुनील ने ग्रीको रोमन के 87 किलो भारवर्ग में स्वर्ण जीता एशियन कुश्ती चैम्पियनशिप में

To Read More News, See At The End of The Page-

Perevious article–Next article

RELATED ARTICLES

MORE FROM AURTOR

POPULAR POST

Exit mobile version