Home खास खबर अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन-2020 में मेघालय के शंकर मान थापा ने मारी...

अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन-2020 में मेघालय के शंकर मान थापा ने मारी बाजी

रायपुर-आबकारी एवं उद्योग मंत्री  कवासी लखमा ने नारायणपुर जिले के ग्राम बासिंग, ओरछा विकासखंड के अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में विजयी धावकों को पुरस्कार वितरण किया। ‘‘अबूझमाड़ पीस हॉफ मैराथन‘‘ में पुरूष वर्ग में मेघालय के शंकर मानथापा ने 1 घंटा 2 मिनट में 21 किलोमीटर की दौड़ पूरी कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।  केन्या के साइमन 1 घंटे 5 मिनट 20 सेकेण्ड में दौड़ पूरी कर दूसरे स्थान पर रहे।दल्लीराजहरा के रामनारायण 1 घंटा 8 मिनट 7 सेकण्ड में दौड़ पूरी कर तीसरे स्थान पर रहे। महिला वर्ग में केन्या देश की एलीसा ने 1 घंटा 11 मिनट 22 सेकेन्ड में दौड़ पूरी कर पहले स्थान दूसरे स्थान पर लखनऊ की डिम्पल तीसरा स्थान यूपी की रेनू ने प्राप्त किया। इन्होंने दौड़ 1 घंटा 17 मिनट में पूरी की।कार्यक्रम में सांसद बस्तर  दीपक बैज, विधायक मोहन मरकाम, विधायक चंदन कश्यप नगर पालिका अध्यक्ष  सुनीता मांझी, रजनू नेताम मौजूद रहे।

https;-दुनिया ने साज़ो सामान व् सैन्य कौशल का देखा अदभुत नज़ारा-डिफेंस एक्सो 2020 का समापन

प्रथम स्थान पर आने वाले विजेताओं को मैडल और 1 लाख 61 हजार रूपए की नकद राशि से पुरस्कृत किया गया।द्वितीय को 61 हजार रूपए और तृतीय विजेताओं को 31 हजार रूपए की नकद राशि और मैडल से पुरस्कृत किया गया।मैराथन दौड में 10 स्थान पाने वालों को भी पुरस्कृत किया गया नारायणपुर जिले और ओरछा विकास खंड के 10 पुरूष वर्ग और 10 महिला वर्ग को भी मैडल और 10-10 हजार रूपए की नकद राशि देकर सम्मानित किया गया।इस मैराथन दौड़ के लिए देश के विभिन्न राज्यों और केन्या देश के 6 धावकों सहित 11 हजार से अधिक धावकों ने ऑनलाइन पंजीयन कराया था।

https;-दुनिया ने साज़ो सामान व् सैन्य कौशल का देखा अदभुत नज़ारा-डिफेंस एक्सो 2020 का समापन

हमसे जुड़े;-

Twitter:https:DNS11502659

Facebook https:dailynewsservices/

 WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

 

 

Exit mobile version