भाजपा के संख्या है,तो सरकार बनाएं, यदि संख्या नहीं है तो इसे स्वीकार करें-संजय राउत

#महाराष्ट्र संजय राउत का कहना है कि यदि आपके पास (भाजपा) संख्या है, तो सरकार बनाएं. यदि आपके पास संख्या नहीं है तो इसे स्वीकार करें. संविधान इस देश के लोगों के लिए है, यह उनकी (भाजपा की) निजी संपत्ति नहीं है. हम संविधान को अच्छी तरह से जानते हैं. हम महाराष्ट्र में शिवसेना के सीएम का गठन संवैधानिक रूप से करेंगे

 शिवसेना के नेता संजय राउत का कहना है कि हमारे पास अपना मुख्यमंत्री बनाने के लिए संख्या है, हमें यह दिखाने की जरूरत नहीं है कि यहां, हम घर के फर्श पर दिखाएंगे। हमारे पास विकल्प हैं, हम विकल्पों और विकल्पों के बिना नहीं बोलते हैं।

वही महाराष्ट्र के महाधिवक्ता आशुतोष कुंभकोनी राज्यपाल, भगत सिंह कोश्यारी से मिलने राजभवन पहुँचे उन्होंने राज्यपाल को अवगत कराया कि महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 9 नवंबर को समाप्त हो रहा है.