राज्यस्तरीय शालेय प्रतियोगिता का समापन, शा उ मा विद्यालय तुसदा रही उपविजेता

बागबाहरा- जगदलपुर में आयेजित चार दिवसीय राज्यस्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का रंगारंग समापन समारोह विगत 3 नवम्बर रविवार को हुआ। इस अवसर पर उपस्थित जगदलपुर विधायक रेखचन्द जैन ने सभी विजेता खिलाड़ियो को आगे की प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दी।मुख्य अतिथि ने इस अवसर पर कहा जी राज्य सरकार खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है तथा विजेता व उपविजेता टीमो को पुरस्कार से नवाजा।

डॉज बाल प्रतियोगिता में बागबाहरा जनपद अन्तर्गत शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विदयालय तुसदा, महासमुंद जिला की टीम दूसरे स्थान पर रही व उसे उपविजेता का शील्ड प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। इस टीम का नेतृत्व स्कूल की 11 वीं कक्षा की छात्रा कुमारी सुमन खड़िया ने किया व खिताब हासिल कर ग्राम तुसदा को गौरवान्वित किया।
डॉज बाल यु एस ए का एक खेल है जिसे राज्य स्तरीय स्कूल गेम्स में शामिल किया गया है। आदिवासी बालिका सुमन के नेतृत्व में डॉज बाल टीम के वापस लौटने के बाद ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया,एवम सुमन खड़िया को ग्रामवासियों तथा युवा संगठन खड़िया समाज ने बधाई दी है।