हाथी प्रभावित क्षेत्र सिरपुर के 58 ग्राम की बैठक 07 नवम्बर को होगी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

महासमुंद-हाथी भगाओ फ़सल बचाओ समिति सिरपुर के 58 ग्राम की बैठक दिनांक 07 नवम्बर 2019 दिन गुरुवार को समय दोपहर 2 बजे ग्राम गुडरूडीह (सिरपुर) में हाथी से फसल नुक़सान एवं जन हानि के सम्बंध में बैठक का आयोजन किया गया है। जिसमें मुख्य रूप से विधायक महासमुंद विनोद चन्द्राकर उपस्थित रहेंगे साथ ही वन D F O वन S D O अनुविभागीय अधिकारी राजस्व S D M उपस्थित रहेंगे। हाथी की समस्या पर विस्तार पूर्वक विचार किया जाएगा इस बैठक में अधिक से अधिक संख्या में लोगों को पहुचने  की अपील की .हाथी भगाओ फ़सल बचाओ समिति सिरपुर महासमुंद संयोजक राधे लाल सिन्हा द्वारा की गई है.

इस बैठक में मुख्य रूप से (1) फ़सल नुक़सान की मुआवजा राशि भुगतान में विलम्ब को समय सीमा निर्धारित करने  (2) फ़सल मुआवजा प्रकरण बनाने में वन विभाग एवं हल्का पटवारी कोताही बरत्ते है उसे ठीक करने(3) हाथी – मानव द्वन्द को समाप्त करने टास्क फोर्स का गठन करने (4) हाथी समस्या पर जन सुनवाई शिविर हर तीन माह में करने । (5) हाथी दल प्रभावित गांवों से विस्थापित कर वन्य क्षेत्रो में रखने के साथ जंगल में प्रर्याप्त चारा भोजन एवं पानी की ब्यवस्था करने (6) फ़सल नुक़सान पर प्रति एकड़ 25 हजार रुपए दिया जाय (7) जन हानि पर10 लाख रुपए दिया जाय एवं एक सदस्य को शासकीय नौकरी दिया जाय (8) हाथी प्रभावित गांवों में बिजली के खम्भे में लाईट लगाई जाय ।(9) वन विभाग हाथी से निपटने गंभीर नहीं है उसके कार्य से क्षेत्र की जनता सन्तुष्ट नहीं है वन अमला को संसाधन उपलब्ध कराने बाबत ,(10) गजराज वाहन की संख्या में बृध्दि कर अनुभवी अधिकारी एवं कर्मचारी को क्षेत्र में 24 घंटे तैनात कर उनसे अन्य विभागीय कार्य ना लिया जाए । (11) हाथी के सम्बध में अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी.

इन्हीं विषयों पर चर्चा करने के पश्चात आगे की रणनीति तैयार करेंगे ।आयोजक समिति के सदस्य मनराखन ठाकुर रमाकांत ध्रुव योगेश ठाकुर परदेशी राम बरिहा रूपसिंह नेताम धनाजी राम ध्रुव शंकर ध्रुव नारायण पटेल गौतम राम ध्रुव पन्च राम ध्रुव छेदु राम ध्रुव श्रीराम ध्रुव राय सिंह बरिहा जन कुमार गणेश राम खोरबाहरा राम धुव अजय मंगल ध्रुव नाथु राम धुव दीना राम धुव सान्तनु राम धुव चंदर सिंह बरिहा डिलेश पटेल जगदीश पटेल सीया राम पटेल सन्तोष बरिहा मोहन सिंह साहू देवनारायण ध्रुव नरसिंह ध्रुव राथेश्याम ध्रुव गैंद राम ध्रुव हिरा लाल निषाद कृष्णा कुमार पटेल कुमार पटेल सन्तोष यादव नरेश पटेल घनश्याम पटेल मोहन चन्द्राकर अमजद खान उत्तम सिन्हा नन्द लाल सिन्हा जीवन लाल साहू सेखु राम डेरहु राम साहू ऊदेराम ध्रुव सन्तोष साहू भोला राम साहू पंकज चंद्राकर अवध साहू मोहन सिन्हा पोषण यादव सन्तु राम धुव द्वारिका ध्रुव कामदेव ध्रुव एवं बड़ी संख्या में ग्राम लहंगर खडसा मोहकम पीढ़ी परसाडीह गुडरूडीह मालीडीह पिरदा बिरबीरा बासकुडहा 1/2 झलकी छपोराडीह फुसेराडीह अचानक पुर बन्दोरा खिरसाली केशलडीह नानदबारू तालाझर छतालडबरा सुकुलबाय अमलोर बोरिद चुहरी पासीद मुडीयाडीह केडियाडीह सेनकपाट कुकराडीह गडसिवनी जोबा अंछोला अछोली बड़गांव बरबसपुर अमावस बेलटुकरी भोरीग खैरझिटी के किसान एवं ग्रामीण बैठक में उपस्थित रहेंगे ।