Home खास खबर कम लागत के वेंटिलेटर बनाने व् सरकार की मदद की तैयारी में...

कम लागत के वेंटिलेटर बनाने व् सरकार की मदद की तैयारी में है मारुती सुजकी कंपनी

ऑटो मोबाइल कम्‍पनी मारूति सुजुकी अब देश में कम लागत के वेंटिलेटर बनाने और कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में सरकार की मदद करने की तैयारी में है.

मारूति सुजुकी

ऑटो मोबाइल कम्‍पनी मारूति सुजुकी अब देश में कम लागत के वेंटिलेटर बनाने और कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में सरकार की मदद करने की तैयारी कर रही है। कम्‍पनी ने उत्‍तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में एक स्‍टार्टअप को वेंटिलेटर निर्माण में सहायता देनी शुरू की है।

यह भी पढ़े;-ट्यूशन फीस नहीं बढ़ेगी,आईआईटी व् भारतीय सूचना प्रॉद्योगिकी संस्थान के वर्ष 2020-21 में

कार उत्‍पादन के मामले में देश में घर-घर में जाना पहचाना नाम बन चुकी मारूति सु‍जूकी अब अपनी क्षमता और विशेषज्ञता का इस्‍तेमाल बड़े पैमाने पर कम कीमत के वेंटीलेटर बनाने में कर रही है, जो कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की जान बचाने में काम आएंगे। मारूति सुजूकी इं‍ड्र‍स्‍टी लिमिटेड के अध्‍यक्ष आर.सी. भार्गव ने बताया कि सरकार ने उनसे मार्च के अंत में संपर्क किया और महज 20 दिनों के भीतर ही उत्‍पादन काफी तेजी से बढ़ गया है।

यह भी पढ़े;-मितानीन के साथ मारपीट करने वाले आरोपी को जेल-

ये कम कीमत के वेंटीलेटर एग्‍वा हैल्‍थ केयर ने डिजाइन किए हैं और मारूति सुजूकी इसके उत्‍पादन से जुड़े कच्‍चे माल की आपूर्ति करने वाली फर्मों को साथ लाने और गुणवत्‍ता निर्धारण के जरिये इस उत्‍पादन को बढ़ाने का काम कर रही है। मारूति सुजूकी के अध्‍यक्ष आर.सी भार्गव ने उत्‍पादन और उससे जुड़े दूसरे मामलों में केन्‍द्र और राज्‍य सरकार के सहयोग की जम कर तारीफ की।

यह भी पढ़े;-राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोविड-19 पर की चर्चा पीएम मोदी ने

इस समय गौतम बुद्ध नगर के उत्‍पादन केन्‍द्रों में कुल उत्‍पादन लगभग 1200 युनिट तक और कंपनी को उम्‍मीद है कि वो सरकार द्वारा दिये गये  10 हजार वेंटीलेटरों के आर्डर को एक महीने के भीतर पूरा कर लेगी।

यह भी पढ़े;-पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम में सबसे अधिक कारगर है “मास्क”

To Read More News, See At The End of The Page-

Perevious article–Next article

RELATED ARTICLES

MORE FROM AURTOR

POPULAR POST

Exit mobile version